बीआईटी सिंदरी में आइआइसी की वेबसाइट का शुभारंभ

Advertisements

बीआईटी सिंदरी में आइआइसी की वेबसाइट का शुभारंभ

डीजे न्यूज़ तिसरा(धनबाद):संस्थान नवाचार परिषद (IIC 8.0), बीआईटी सिंदरी द्वारा BITS–TEXMiN साइबर फिजिकल सिस्टम्स (CPS) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में एक भव्य ओरिएंटेशन सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर IIC बीआईटी सिंदरी की आधिकारिक वेबसाइट का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं संकाय सदस्यों को नवाचार-आधारित पहलों, स्टार्टअप सहायता तंत्र तथा उद्योग–शैक्षणिक सहयोग से जुड़े विभिन्न अवसरों की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. प्रकाश कुमार, अध्यक्ष, IIC 8.0, बीआईटी सिंदरी, ने नवाचार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में संस्थागत सहयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से IIC की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करने तथा BITS–TEXMiN CPS CoE जैसे मंचों का प्रभावी उपयोग कर अपने नवाचारी विचारों को व्यवहारिक तकनीकी समाधानों एवं स्टार्टअप में परिवर्तित करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने IIC बीआईटी सिंदरी द्वारा संचालित प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी साझा की, जिनमें TEXcelerate स्टार्टअप फेलोशिप (प्रतिवर्ष पाँच टीमों को ₹2 लाख की वित्तीय सहायता) तथा UDAAN यूजी फेलोशिप कार्यक्रम (प्रतिवर्ष 10 छात्रों को ₹10,000 प्रतिमाह, 10 माह तक) प्रमुख हैं।
प्रो. आर. के. वर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, बीआईटी सिंदरी, ने छात्रों में नवाचार-आधारित सोच विकसित करने तथा संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति को नौकरी खोजने वालों से नौकरी देने वालों की दिशा में परिवर्तित करने में IIC की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
इसके पश्चात श्री राजेश दास, केंद्र प्रभारी, BITS–TEXMiN CPS CoE, ने TEXMiN एवं CPS CoE के अंतर्गत संचालित विभिन्न पहलों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने उपलब्ध फंडिंग अवसरों, अनुसंधान सहयोग तथा तकनीकी विकास की व्यापक संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान IIC बीआईटी सिंदरी की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर  प्रो. आर. के. वर्मा, प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. अरविंद कुमार,  प्रो. राहुल कुमार, प्रो. मीनू मंजरी एवं प्रो. प्रियंका कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। नव-प्रारंभ की गई यह वेबसाइट एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगी, जहाँ IIC द्वारा आयोजित कार्यक्रमों, आयोजनों, फेलोशिप्स एवं नवाचार-आधारित गतिविधियों से संबंधित समग्र जानकारी उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण TEXCELERATE–2025 के विजेताओं का सम्मान समारोह रहा, जिसमें उनके नवाचारी विचारों एवं स्टार्टअप संभावनाओं के लिए गणमान्य अतिथियों द्वारा चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही, IIC के सातवें संस्करण के समन्वयकों को उनके सराहनीय योगदान एवं उत्कृष्ट समन्वय हेतु प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन प्रो. राहुल कुमार, संयोजक, IIC 8.0, बीआईटी सिंदरी, द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, समन्वयकों एवं प्रतिभागियों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top