

बी एस एस बालिका उच्च विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
डीजे न्यूज, धनबाद: बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थियों ने स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर ढंग से आत्मसात करने व दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संदेश से युक्त पोस्टर प्रदर्शित किया। बच्चों के पोस्टर में जीवन में स्वच्छता का महत्व, गिला एवं सुखा कचड़ा का सही ढंग से निष्पादन, वनों की अवैध कटाई पर रोक, अधिक से अधिक पेड़ लगाने, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण को कम करने, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध जैसे स्लोगन और नारे मानव जीवन में स्वच्छता के महत्व को प्रदर्शित कर रहे थे।
मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के आशीष कुमार (एडीपीओ) मीतू सिन्हा (एपीओ), अनिमा सिंह (डीजीसीओ), विद्यालय प्रधान एनाबेल सुषमा कंडूलना, संजय कुमार, अंजुला गुप्ता, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, अरविंद कुमार, इंदु कुमारी, अनुपम सुप्रिया रश्मि, नागेंद्र प्रसाद, रत्नेश कुमार, रमेश त्रिपाठी, चंद्रदेव कुमार गुप्ता, अशर्फी लाल सरोज, मनोज कुमार, छोटी कुमारी उपस्थित थे।
