बेड़ा नियामतपुर की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

Advertisements

बेड़ा नियामतपुर की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): भीखराजपुर में रहमानिया क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वॉरियर्स क्लब बेड़ा नियामतपुर की टीम ने महुदा कांडरा की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वॉरियर्स क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर पर 175 रन बनाया, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए महुदा की टीम मात्र एक सौ रन सिमट गयी। फाइनल मैच का उद्घाटन कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने किया। वहीं पुरस्कार वितरण विधायक चंद्रदेव महतो के पुत्र अंकुश महतो ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया । मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, मुख्तार खान, करीम अंसारी, इमरान खान, शब्बीर खान, अधिवक्ता मोहम्मद नूरुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, गुड्डू खान, अजहरुद्दीन, एजाज अहमद, अलीमुद्दीन, आफताब खान, ताजुद्दीन, इम्तियाज , सद्दाम, बबलू आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top