बढ़ते अपराध को लेकर माले ने हेमंत सरकार और बाबूलाल पर साधा निशाना

Advertisements

बढ़ते अपराध को लेकर माले ने हेमंत सरकार और बाबूलाल पर साधा निशाना

गिरिडीह में बढ़ते अपराध के खिलाफ तिसरी में माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में बढ़ते अपराध और लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ब्लॉक मोड़ स्थित गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व जयनारायण यादव ने किया, जिसमें माले के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस-प्रशासन से अपराध नियंत्रण की मांग की।

धरना पर बैठे लोगों ने जिले में बढ़ते अपराधों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। जयनारायण यादव ने कहा कि गिरिडीह जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

पुलिस की नाकामी पर उठे सवाल

 

धरना में विजय यादव समेत कई हालिया हत्याओं का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में कई निर्दोष लोगों की हत्या हो चुकी है, लेकिन पुलिस अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। अगर समय रहते पुलिस ने सख्त कदम उठाए होते, तो कई जानें बचाई जा सकती थीं।

 

उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार और विधायक बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है, हत्या, लूट और अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

भ्रष्टाचार और गरीबों पर अत्याचार का आरोप

 

यादव ने अबुआ आवास योजना में कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि तिसरी में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। वहीं, बालू ढुलाई को लेकर गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गरीबों पर अन्याय जारी रहा, तो पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी।

 

धरना में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता

 

इस धरने में माले प्रखंड सचिव भोला साव, मुन्ना मिस्त्री, उपेंद्र शर्मा, राजकुमार यादव, दशरथ यादव, मुन्ना गुप्ता, राजकुमार शर्मा, प्रकाश यादव, सोनू यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए और प्रशासन से अपराध पर लगाम कसने की मांग की।

धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही पुलिस-प्रशासन अपराध नियंत्रण के ठोस कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top