



बदगंवा में अवैध आरा मिल ध्वस्त, विभिन्न प्रजाति की लकड़ियां जब्त

वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पारसनाथ वन प्रक्षेत्र के तहत पीरटांड़ में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बदगंवा गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त कर दिया। मौके से बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रजाति की लकड़ियां भी जब्त की गईं।
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लकड़ी कटाई और आरा मिल संचालन का कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
छापेमारी टीम में रेंजर एस.के. रवि, वनपाल पंकज कुमार, जूलियस मुर्मू, वनरक्षी राजदीप ठाकुर, संजय पंडित, गौतम राय, अशोक कुमार और बीरेंद्र कुमार शामिल थे।
वन विभाग ने इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है और अवैध लकड़ी कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
