



बच्चों ने प्रदूषण नियंत्रण की ली शपथ

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर स्वतंत्र भारत उच्च विद्यालय भागा के प्रांगण में मंगलवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण कर प्रदूषण नियंत्रण की शपथ ली। झरिया कि कोयला खनन से उत्पन्न वायु प्रदूषण का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में वायु प्रदूषण दिल्ली से अधिक है, लेकिन यहां का प्रदूषण हमारे रहनुमाओं को दिखाई नहीं देता है। कोयलांचल में लोग प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। कहा कि प्रदूषण का दुष्प्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है, जिसके कारण दिव्यांग बच्चे जन्म ले रहे है। यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया का प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की जरूरत है। झरिया में प्रदूषण का दुष्प्रभाव भोपाल गैस त्रासदी से अधिक हो सकता है। कहा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया गया तो झरिया के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। कार्यक्रम में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद, विद्यालय के प्रधान शिक्षिका छाया कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, शालिनी कुमारी, उज्जवल कर, उत्पल कुमार, अखिलेश कुमार, एकराम अंसारी, तरन्नुम जहां, शायदा हाशिम खत्मा, माधवी झा, जितेंद्र यादव, अभिषेक रावत, शेखर सिंह, शशिकांत एवं हरिपदो महतो उपस्थित थे।
