
बच्चों ने अपनी प्रतिभा से बाल मेले को बनाया रोमांचक
डीजे न्यूज, बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम) : कराईकेला पंचायत के मध्य विद्यालय जारकी में शुक्रवार को एस्पायर संस्था द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ती ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसंती पूर्ती ने कहा कि बाल मेला के आयोजन से ग्रामीण बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को अपनी कला और ज्ञान प्रदर्शित करने के लिए मंच की आवश्यकता होती है, और ऐसे आयोजन उनके उत्साह को बढ़ावा देते हैं।
बाल मेला में बच्चों ने गणित रेस, जीके रेस, रंगोली, चित्रकला, मिट्टी के खिलौने बनाना, पेपर क्राफ्ट, म्यूजिकल चेयर, डांस, नाटक, स्पीच, चम्मच रेस, बैलून रेस सहित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर महतो, प्रबंध समिति अध्यक्ष बासु बानरा, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, एस्पायर संस्था के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।