


बच्चों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और सृजन क्षमता को विकसित करना साइंस एजिबिशन का उद्देश्य : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर विद्यालय के साईंस एग्जीबिशन (विज्ञान प्रदर्शनी) में शामिल हुए।

प्रदर्शनी में देवघर जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वास्थ्य एवं तकनीक पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपने मॉडल्स को स्वयं तैयार किया और उनके कार्य-प्रणाली को समझाने के लिए प्रस्तुति भी प्रदान की गई।
साइंस एग्जीबिशन के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों में रचनात्मकता, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं।” आगे उन्होंने ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, रचनात्मकता, और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती है।

जिससे वे अमूर्त विचारों को मूर्त रूप से समझ पाते हैं और सीखे गए ज्ञान को व्यावहारिक रूप से लागू करते हैं। यह प्रदर्शनी संचार, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने का एक मंच प्रदान करती है, साथ ही समुदाय के बीच विज्ञान के प्रति रुचि और अन्वेषण की संस्कृति को बढ़ावा देती है।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्रों प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
