बच्चों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएं : डॉ. इन्द्रजीत 

Advertisements

बच्चों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएं : डॉ. इन्द्रजीत 

डिग्री कॉलेज, टुंडी में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद 

डीजे न्यूज, टुंडी( धनबाद) : डिग्री कॉलेज, टुंडी में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और समग्र विकास के लिए गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रजीत कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों के स्वागत के साथ हुई।

शिक्षा और सहयोग पर बल

बैठक में प्रो. अविनाश कुमार ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

एनएसएस के महत्व पर चर्चा

महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. रानी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और सेवा भावना को बढ़ावा देता है।

प्राचार्य ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. इन्द्रजीत कुमार ने अभिभावकों को उनके बच्चों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कॉलेज से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

अभिभावकों से लिया गया फीडबैक

बैठक में उपस्थित अभिभावकों से महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया। इस दौरान अभिभावकों ने खुलकर अपने विचार साझा किए और अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

उत्साहजनक सहभागिता

बैठक में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top