


बच्चों की शिक्षा और पोषण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव
गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा पर उपायुक्त का विशेष फोकस
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समावेशिता और पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुख बनाने के लिए सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए जाएं।
उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त राशि के पारदर्शी उपयोग, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, ICT लैब और पुस्तकालय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए त्वरित रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजें।
बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, ई-विद्यावाहिनी, छात्रवृति, पोशाक योजना, मिड डे मील और पोषण वाटिका जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और पोषण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जोर देते हुए कहा
> “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक मिड डे मील प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके कार्यान्वयन पर निरंतर निगरानी रखी जाए।”
डीसी ने यह भी निर्देश दिया कि शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की ई-विद्यावाहिनी पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाए और एमआईसी कोऑर्डिनेटर सभी डेटा की सटीक प्रविष्टि सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने यह स्पष्ट किया कि सरकार की हर योजना का लाभ छात्र-छात्राओं तक ससमय पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें।
