



बच्चों की रचनात्मक क्षमता निखारने को
मेगा ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद: आयुष फाउंडेशन धनबाद एवं रोटी बैंक यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विनोद बिहारी चौक स्थित लंदन मॉल में मेगा ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता को आयु के अनुसार 5 वर्गों में विभाजित किया गया था, जिससे सभी बच्चों को समान अवसर मिल सके। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में मशहूर कलाकार शिव शंकर धर एवं राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मकता, रंग संयोजन और कल्पनाशीलता के आधार पर मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, वहीं प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों की ओर से बच्चों एवं अभिभावकों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन लगातार किए जाते रहेंगे। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पारुल अकादमिक क्लासेस, किसान विकाश ट्रस्ट एवं आयुष फाउंडेशन धनबाद और रोटी बैंक यूथ क्लब के सक्रिय सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।
