

बच्चों की भावनाओं को समझें और समय दें, तभी बच्चे होंगे संस्कारवान: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज हम अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं , यही कारण है कि बच्चे संस्कारवान नहीं हो पा रहे हैं और समाज में तरह-तरह की विकृति आ रही है। दिन भर के कामकाज के बाद घर पहुंचने पर हम सभी को मोबाइल फोन एक कोने में रखकर परिवार के सभी सदस्यों से आत्मीयता के साथ बातचीत करनी होगी । बच्चों की भावनाओं को समझना होगा । उन्होंने कहा कि एकल अभियान के द्वारा हम विद्यालय को वैसे बच्चों तक पहुंचा रहे हैं, जो विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं । केंद्रीय मंत्री रविवार को एकल अभियान के आचार्य सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी । उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना सहित महिला उत्थान के कई कार्यक्रम चला रही है। इससे लाभ लेने की आवश्यकता है। वक्ता संघ के प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने कहा कि 90 के दशक में एकल अभियान की शुरुआत मदनलाल अग्रवाल ने इसी धनबाद के टुंडी प्रखंड से की थी, जो आज पूरे भारत में फैल गई है । धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महिलाएं भी अब एकल अभियान में मोर्चा संभाल रही है। अशर्फी अस्पताल के निदेशक हरेंद्र सिंह ने कहा कि एकल अभियान से जुड़कर ग्रामीण माताएं बहने स्वावलंबी हो रही है और सुदूर क्षेत्र की जनजाति महिलाएं मुख्य धारा से जुड़ रही है । अभियान के केंद्रीय प्रमुख ललन शर्मा ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही मुख्य लक्ष्य है। संत प्रदीप कौशिक जी महाराज ने एकल अभियान के जुड़े सदस्यों का हौसला बढ़ाया । एकल महिला समिति की अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल, संरक्षक आरती मित्तल, सचिव चांदनी मित्तल, वन बंधु परिषद के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, एकल श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, नितिन हड़ोदिया आदि ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सिंफर के निदेशक डॉ एके मिश्रा, शंभूनाथ अग्रवाल, तारा देवी, रेणु दुदानी, पायल अग्रवाल, नीरज हड़ोदिया, सरजू राम, दयानंद तिवारी, चेतन कावटिया, कृष्णलाल रुंगटा, संजीव अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, धरनीधर मंडल, नीरज अग्रवाल, रोहित प्रसाद, रोहित बजाज, आयुष तिवारी, निशा तुलसियान, रचना अग्रवाल, नूपुर सांवरिया, डॉली गुप्ता पायल अग्रवाल, दीपक तुलसियान, अशोक महतो, खेदन महतो, सीमा सरिया, नरेंद्र, राधेश्याम, जीतलाल हासदा, आशिक मुर्मू, खुशबू महतो, रश्मि हेंब्रम, सोनपरी मरांडी, बबीता हेंब्रम, चामुनी मरांडी, सविता मरांडी, अंजू देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। इस अवसर पर धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 500 आचार्य को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता अनुराधा अग्रवाल, संचालन नितिन हड़ोदिया एवं धन्यवाद ज्ञापन बलराम अग्रवाल ने किया।
