



बच्चों के दांत व स्वास्थ्य की हुई जांच

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के तत्वावधान में गुरूवार को झरिया मारवाड़ी विद्यालय प्रांगण में दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव अनिल खेमका तथा मारवाड़ी विद्यालय के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगढिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथियों ने बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए मंच द्वारा किए जा रहे प्रयासों कि सराहना की।
असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद से आए डॉ. ज़फर रसीद के नेतृत्व में काउंसेलर शीला नारायण, नर्स किरण कुमारी, जुलीटा सारस तथा सहयोगी महेश ने विद्यार्थियों का दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच किया। चिकित्सक दल ने बच्चों को स्वच्छता, पौष्टिक आहार, दंत-स्वास्थ्य कि सही आदत अपनाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के संयोजक मयंक केजरीवाल ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों को कम उम्र से ही स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाते है। उनमें नियमित जांच की आदत विकसित करते हैं। उन्होंने असर्फी हॉस्पिटल कि टीम तथा विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। शिविर में शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सह प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव साँवन्तिया, कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल, शाखा सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, सक्रिय सदस्या पूनम शर्मा तथा विद्यालय के सचिव महेश जालुका, अमित भुसानिया, विद्यालय के प्राचार्य मनोज रवानी थे।
