


















































बच्चों के बीच दूध के पैकेट का किया गया वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद : सेल कोलियरी चासनाला प्रभाग के सामाजिक निगमित दायित्व के तहत दुर्गापुर सुंदरम क्रिएटिव वेलफेयर सोसाइटी दुर्गापुर के तत्वावधान में गुरुवार को बच्चों के बीच दूध के पैकेट बांटा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चासनाला अकादमी स्कूल के परिसर में सेल के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संजय तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि चासनाला अकादमी, जीतपुर अकादमी, चासनाला न्यू मोतीनगर प्राथमिक विद्यालय व प्रयास इंडिया सिंदरी के विद्यालयों में 96 दिनों तक बच्चों के बीच दूध पैकेट वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूध पियो, शक्ति बढ़ाओ और मन लगाकर पढ़ाई करो। कहा कि सीएसआर के तहत कोलियरी के आसपास के क्षेत्रों में विकासात्मक योजनाएं निरंतर चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में महाप्रबंधक मानव संसाधन उदय कुमार कुलकर्णी, महाप्रबंधक वित्त सैकत मंडल, महाप्रबंधक सीएसआर संजीव सरन सिंह, उप प्रबंधक सीएसआर विभाष मिश्रा, विद्यालय प्राचार्य अनिल पांडेय ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। सफल बनाने में सोसाइटी के संस्थापक मानष सरखेल, डा. सुब्रतो बोस, विप्लव कुमार सिन्हा, ऋतुपर्णा देवी, जयश्री नाग आदि थे।



