बारूद वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Advertisements

बारूद वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): शनिवार की सुबह मधुबन थाना अतर्गत नावागढ़ मोड़ पर हादसे में खरखरी बस्ती के 65 वर्षीय शेख हैदर की मौत हो गई। वे साइकिल से सब्जी लेने निकले थे, तभी आईबीपी कंपनी का बारूद लदा भारी वाहन उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही उनकी साइकिल और बिखरे हुए रुपये पड़े मिले, जबकि शव वाहन के पिछले चक्के के पास पड़ा हुआ था।
इसकी जानकारी मिलते ही खरखरी बस्ती के लोग मौके पर जुट गए। आक्रोशित भीड़ ने वाहन पर पथराव कर चालक की पिटाई भी किया। इस बीच चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मधुबन, महुदा, बरोरा, बाघमारा और सोनारडीह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। समाजसेवियों और पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन को आगजनी से बचाया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा, नौकरी और नावागढ़ मोड़ पर सड़क किनारे लगी सब्जी दुकानों व अन्य अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि मोड़ पर दोनों ओर सब्जी की दुकानें सड़क पर ही लग जाती हैं, जिससे मार्ग संकरा हो जाता है। आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क जाम के कारण महुदा, कतरास, बाघमारा और गोमो जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग छह घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा। बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजा नंद किस्कु ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया। बाद में मधुबन थाना परिसर में प्रशासन, आईबीपी कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। बैठक में कंपनी की ओर से मृतक के आश्रित को कुल साढ़े 5 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी, जिसमें तत्काल दो लाख रुपये नकद और शेष राशि चेक के माध्यम से दी गई। साथ ही कंपनी में नियोजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। प्रखंड कार्यालय की ओर से विधवा पेंशन और आवास देने की घोषणा की गई।  समझौते के बाद दोपहर करीब एक बजे शव को घटनास्थल से उठाया गया और सड़क जाम समाप्त हुआ। इधर हादसे के बाद मृतक की पत्नी सहित पूरा परिवार शोकाकुल है। शेख हैदर अपने पांच पुत्रों और चार पुत्रियों का भरण-पोषण कर रहे  थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिजन व
खरखरी और आसपास के क्षेत्रों में गहरा शोक व्याप्त है। मौके पर खरखरी मुखिया कुंदन रजक, फुलारीटांड़ मुखिया दिलीप विश्वकर्मा, शेख गुड्डू, राजकुमार यादव, शेख रहीम, शेख शमशाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top