Advertisements




बारिश से रशीद अंसारी के घर की दीवार धराशायी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही बारिश के कारण बलियापुर के ग्रामीण इलाके में मिट्टी के कच्चे मकानो को क्षति पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को आमझर निवासी रशीद अंसारी के कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गया। दीवार गिर जाने से पीड़ित परिवार की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। मालूम हो कि सोमवार को भी बड़ादाहा पंचायत के कमारटोला एवं जगनकोचा में दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

