
बारिश से बलियापुर में आधा दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से बलियापुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकान एवं दीवार ध्वस्त हो ग ए हैं। इस तरह की घटना से लोगों को रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। गुरुवार को सिंघियाटांड़ के मुकेश महतो का कच्चा मकान धराशायी हो गया। वही पांडेडीह की मिनोती देवी का एकमात्र कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया। पीड़िता के समक्ष परिवार को लेकर रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं सिंदूरपुर निवासी रुद्र नारायण मुखर्जी के घर की बाउंड्री वॉल गिर गया। जगदीश गांव के मुकेश महतो का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया जबकि भिखराजपुर हीरक मोड़ के बगल स्थित बिरसा सर्विस स्टेशन का बाउंड्री वॉल भी ध्वस्त हो गया। परिणामस्वरूप उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भिखराजपुर जाने वाली रास्ता अवरुद्ध हो गया। सूचना पाकर गांव के सदर मो मुस्ताक आलम समेत काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और जेसीबी लाकर रास्ते की सफाई कर आवागमन शुरू करवाया।