बारिश ने बलियापुर में बरपाया कहर, मिट्टी के क ई घर धराशायी, तीन बकरियां मरीं, बैल चोटिल

Advertisements

बारिश ने बलियापुर में बरपाया कहर,

मिट्टी के क ई घर धराशायी, तीन बकरियां मरीं, बैल चोटिल
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): लगातार हो रही बारिश ने बलियापुर क्षेत्र में एक बार फिर कहर बरपाया है। बारिश के कारण शुक्रवार की रात क्षेत्र में कई मिट्टी के घर ध्वस्त हो गए।   खारिकाबाद निवासी बाबूराम मरांडी का मिट्टी का एडवेस्टस का घर शुक्रवार आधी रात को ढह गया। घटना में घर के अंदर बंधा तीन बकरियां मर गई , जबकि बैलों को भी चोटें आई है। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद कई बकरियां और बैलों को बचा लिया । भुक्तभोगी परिवार काफी गरीब है। परिजनों ने बताया कि इस घटना से एक लाख से भी अधिक की क्षति हुई है। भुक्तभोगी बाबूराम मरांडी ने बलियापुर के सीओ मुरारी नायक  को इस संबंध में आवेदन देकर जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग की मांग किया है। वही कुइयां बस्ती के नटवर प्रमाणिक का कच्चा मकान भी बारिश के कारण धराशायी हो गया। लगातार बारिश से ग्रामीण इलाके में घरों को हो रही क्षति को लेकर बलियापुर के ग्रामीण सहमे हुए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top