
बारिश ने बढ़ाई पूर्वी टुंडी के ग्रामीणों की चिंता, मुआवजे की मांग
असुरबांध में समीर मंडल का खपरैल घर गिरा, परिवार सुरक्षित
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश ने मिट्टी के घरों में रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से कई कच्चे और खपरैल मकानों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ध्वस्त होने का भी खतरा मंडरा रहा है। कई घर तो पहले ही ढह चुके हैं, जिससे प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे या पड़ोसियों के सहारे रहने को मजबूर हैं।
बुधवार को प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत असुरबांध गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां समीर मंडल का खपरैल घर अचानक ढह गया। सौभाग्य से घर के सभी सदस्य सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे और राहत सहायता की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर लगातार बारिश जारी रही तो और भी कई घर खतरे की जद में आ सकते हैं।