





बारिश में कच्चा घर ढहा, धरने पर बैठे बेघर अजीम मियां

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलयडीह गांव में 11 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8 बजे हुई तेज बारिश से वृद्ध निःसंतान अजीम मियां का कच्चा घर पूरी तरह ढह गया। घर उजड़ने से बेघर हुए अजीम मियां ने आवास की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष विधि सम्मत तरीके से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
धरना शुरू होते ही प्रखंड प्रमुख रामू बैठा, बीडीओ फणीभूषण रजवार और पीएम आवास प्रखंड समन्वयक अजित मरांडी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित से करीब तीन घंटे तक वार्ता की। आवास दिलाने और तत्काल रहने की व्यवस्था करने के आश्वासन के बाद अजीम मियां ने धरना समाप्त कर दिया।
प्रमुख रामु बैठा ने बीडीओ और पीएम आवास समन्वयक को निर्देश दिया कि वृद्ध अजीम मियां को पंचायत भवन में अस्थायी रूप से ठहराया जाए और आवास दिलाने के लिए विधि सम्मत प्रक्रिया अपनाकर मामले की सूचना उपायुक्त को भेजी जाए।
वहीं, जेएमएम नेता मुमताज अंसारी ने भी बीडीओ से बातचीत कर मांग की कि जांच कर अजीम मियां को शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे बारिश से सुरक्षित रह सकें।






































