

बारिश के कारण पीरटांड़ में कई आवास क्षतिग्रस्त, बेघर हुए लोगों ने की मुआवजे की मांग
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) :
पीरटांड़ प्रखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण
प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मिट्टी के घर ढह गए हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पालगंज के कोयवाटांड़ में खोशो ठाकुर और तुइयो पंचायत के मंझियांनडीह गांव में रामजीत मांझी का घर बारिश के चलते पूरी तरह से टूट गया है। उनका कहना है कि घर के गिर जाने से उन्हें रहने में काफी परेशानी हो रही है और अब उनके पास न तो सुरक्षित छत है और न ही जरूरी सामान रखने की जगह।रामजीत ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए ताकि घर की मरम्मती कराई जा सके। वहीं पंचायत के मुखिया रामसागर किस्कू का कहना है कि जो भी सरकारी प्रावधान में होगा इसके तहत राहत बचाव के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
