Advertisements

बारिश के कारण दो कच्चे मकान की दीवार धराशायी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को बड़ादहा पंचायत के कमार टोला निवासी बिरजू कर्मकार के कच्चे मकान का दीवार धराशायी हो गया। वही जगनकोचा गांव के संजय रवानी का जर्जर मिट्टी के मकान का दीवार भी गिर गया। बारिश के कारण ग्रामीण इलाके में स्थित कच्चे मकान के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे चिंतित है।