Advertisements



बारिश के बावजूद बड़ादाहा के किसान ने शुरू की धान रोपनी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खेतों में बिचड़े तैयार नहीं हो सके हैं, जिससे धान रोपनी का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाई है। गुरुवार को बड़ादाहा गांव के किसान अमूल्य चरण महतो के द्वारा पंचाटी के साथ अपने खेत में धान रोपनी की शुरुआत की। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया बीडी महतो समेत गांव के अनेक लोग मौजूद थे। गांव में धान रोपनी का कार्य शुरू होने से किसानों में हर्ष है।
