























































बारहवीं धनबाद जिला कराटे चैंपियनशिप संपन्न

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद जिला कराटे संघ की बारहवीं जिला कराटे चैंपियनशिप का समापन दून पब्लिक स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता के समापन में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर हौसला आपोजाई की। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में बर्जिश इकराम, दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर दिव्यांश सिंह, उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार, कोयलांचल स्कूल ऑफ़ लर्निंग के चेयरमैन राहुल कश्यप, धनबाद जिला ओलम्पिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेज़ा इश्त्याक तथा कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन धनबाद जिला कराटे संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी द्वारा किया गया। सफल बनाने में साधन चंद्र लोहार, अक्षयकांत, राजा विश्वकर्मा, गुलजार राजा के अलावा जिला कराटे संघ की सचिव पेमोला देवी, राष्ट्रीय निर्णायक मनोज शर्मा, सूरज वर्मा, राजेश यादव, ममता पांडे, रामस्वरूप हेम्ब्रम, अमित गोराईं, जीतू कुमार महतो, सुरुचि कुमारी के अलावा मृतुन्जय कुमार, कृष्णा कुमार शाव आदि शामिल थे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर नृत्य शिक्षिका संचिता बक्शी के नेतृत्व में दून पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

चैंपियनशिप के विभिन्न आयु तथा भार वर्ग के काता व कुमिते स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेताओं में शाह फैजल, रोहन गुप्ता, विहान राज, पीयूष कुमार, कृपा शंकर, मृदुल चंद्र दत्ता, आयुष पाल, प्रियेश रंजन, मिहिर प्रसाद, सूर्यांश वर्मा, कुमार वत्सल, अभिषेक कुमार, अरिजीत सेन गुप्ता, आर्य सुपाकर, श्रेया कंदपाल, काव्या सिन्हा, आराध्या गोश्वामी, सुमेधा महतो, कृतिका सिंह, हम्शिका अल्लूवडा, अपराजिता ठाकुर, तनुष्का दत्ता, दक्षा वर्मा, टिया दत्ता, शिवांगी सिंह, दामिनी कुमारी, ज़िकरा गुलजार, यशश्वी गौर, संस्कृति कुशवाहा, सान्वी, आव्या साहू, प्रत्युषा चक्रवर्ती, शिविका अग्रवाल, कुहू त्रिपाठी, आद्या बरनवाल, अरुहि यादव, आरोही पाटोदिया, शिवांशी बरनवाल, रचना गुप्ता, दीपिका ठक्कर, संस्कृति कुशवाहा, विनाया सिंह, युवान गौतम, शिवांश पवार, ऋतिक विश्वकर्मा, सक्षम प्रधान, आर्यन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, दक्ष चंद्रा, सूरज कुमार शर्मा, ऋषव राज, रौनक विश्वकर्मा तथा प्रजीत झा शामिल हैं।



