

बारह माह से अधिक समय से राशन नही लेने वाले कार्डधारकों का नाम होगा विलुप्त : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जून, जुलाई और अगस्त के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव और वितरण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने राशन ई-केवाइसी प्रणाली के समुचित उपयोग, 12 माह से अधिक समय से खाद्यान्न न लेने वाले राशन कार्ड धारियों को चिन्हित कर ग्राम सभा में नाम विलोपित करने तथा जरूरतमंदों को राशन कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिए।
गोदाम मरम्मत और पूर्ण हो चुके गोदामों को हैंडओवर करने की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएसडी से जुड़े कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी एजीएम और एमओ को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय के साथ डीएसडी होने के बाद समय पर अनाज वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किशकु, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखंडों के एमओ और एजीएम सहित संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
