
बांग्ला सावन की आखिरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बांग्ला सावन की आखिरी सोमवारी के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। धोखरा, पलानी, पहाड़पुर, बलियापुर, अलगडीहा समेत विभिन्न गांव से सैकड़ो श्रद्धालु टोलियों में सोमवार प्रातः गाजेबाजे के साथ सरिसाकुंडी स्थित दामोदर नदी घाट पहुंचे। यहां से जल लेकर हवाई पट्टी मोड़, बलियापुर बाजार चौक, हीरक मोड होते हुए अपने अपने गांव के शिवालियों में जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं के साथ भाजपा के युवा नेता मीहीलाल रवानी, नरेश महतो, मुखिया दिलीप महतो आदि भी थे। इस अवसर पर बलियापुर बाजार चौक पर भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मिठू सरिया, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो आदि के द्वारा श्रद्धालुओं की बीच फल, खीर एवं शरबत का वितरण किया गया। शिवपुर स्थित ऐतिहासिक बटेश्वर शिव मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जूटी।