
बांग्ला नववर्ष के स्वागत में ‘स्पंदन’ का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “बरषो बरोन” आयोजित
गीत, संगीत और नृत्य से सजी संध्या, दर्शकों ने की सराहना
डीजे न्यूज, धनबाद : बांग्ला नववर्ष 1432 के आगमन पर सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप “स्पंदन” द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “बरषो बरोन” का आयोजन धनबाद के हीरापुर स्थित हरि मंदिर में किया गया। शाम सात बजे से शुरू हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में स्पंदन ग्रुप के सदस्यों ने पूरे वर्ष की मेहनत को मंच पर जीवंत किया। कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बाँधा कि दर्शकों ने कार्यक्रम को “मन मोह लेने वाला” बताया।
इस अवसर पर विभिन्न टीमों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें सैकत मलिक की टीम, चयनिका की टीम, श्याम बनर्जी की टीम, रेशमी की टीम, रिंकी की टीम, संचिता की टीम, ज्योति पाल की टीम, दिया बनर्जी की टीम, साथी गुप्ता की टीम और ब्रोटिन शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता के पीछे संस्था अध्यक्ष मनोज मजूमदार, सचिव बरनाली सेनगुप्त, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास और अरविंदो बनर्जी की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही राहुल, पिंटू, देवदास, रिंकू, शुभाशीष, बबलूदा, प्रणबदा, मीता पाल, मीता सरकार, चन्दना, अरुणा, दीपा, ईशानी, कुषाण, ऋषिता, रिशान, इंद्रानी, इप्शा, सुरजीत, साम्पा, सुपर्णा, काकोली, माला, मेघा और प्रणव जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं का भी योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन बरनाली गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रभावशाली अंदाज़ से पूरे कार्यक्रम को खूबसूरती से आगे बढ़ाया।
“स्पंदन” द्वारा आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या बांग्ला नववर्ष के स्वागत का एक सुंदर और यादगार उदाहरण बन गया, जिसने न केवल कला और संस्कृति को मंच दिया, बल्कि समुदाय के लोगों को भी एक साथ जोड़ा।