Advertisements

बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को किया याद
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर सोमवार को बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से बलियापुर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ग ई। अवकाश प्राप्त शिक्षक साधन चटर्जी के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने शहीद खुदीराम बोस को देश का सच्चे सपूत एवं महान देशभक्त व क्रांतिकारी बताया। कहा कि उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी। मौके पर साधन चटर्जी, मुकुल चंद्र रोहिदास, नारायण पाल, अरूप सरकार, परितोष घोषाल, दीपक गोराय, शांति देवी, जयंती पाल आदि थे।