
बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बांग्ला भाषा की पढ़ाई न होने पर जताई चिंता
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : मल्लिकडीह गांव में मंगलवार को बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक भारतीय मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति की संस्थापक बेंगू ठाकुर ने झारखंड में बांग्ला भाषा की पढ़ाई न होने पर चिंता व्यक्त की।
बेंगू ठाकुर ने कहा कि झारखंड में 26 ऐसी जातियां हैं जिनकी मातृभाषा बांग्ला है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई नहीं होने से इन लोगों के बच्चे अपनी मातृभाषा की पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं।
शिक्षा मंत्री से बांग्ला भाषा के शिक्षक बहाल करने की मांग
ठाकुर ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से सरकारी विद्यालयों में बांग्ला भाषा के शिक्षक अभिलंब बहाल करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।
बैठक में उपस्थित थे कई गणमान्य व्यक्ति
आज की बैठक में कमला देवी, मिनी वाला देवी, गुरु पद मलिक आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने बांग्ला भाषा की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की बहाली की मांग का समर्थन किया।