बंगाल से तस्करी कर शराब बिहार ले जा रही गाड़ी तिसरी में दुर्घटनाग्रस्त

Advertisements

बंगाल से तस्करी कर शराब बिहार ले जा रही गाड़ी तिसरी में दुर्घटनाग्रस्त

284 बॉटल शराब जब्त, बेगुसराय का चालक गया जेल

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम को तिसरी थाना क्षेत्र के ग्राम नैयाडीह के पास तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे कई बॉटल शराब से भरा एक टोयटा ग्लेंजा नामक कार जिसका नंबर बी आर 09 ए भी 5182 है, उसे जब्त किया। साथ ही उक्त कार के चालक को भी गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

इस बाबत सोमवार को एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने तिसरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 30 नवम्बर की देर शाम को पता चला कि एक चारपयिया कार चंदौरी होते हुए ग्राम नैयाडीह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसके बाद तिसरी के प्रभारी थाना प्रभारी नंद जी राय दल बल के साथ नैयाडीह पहुंचे और कार की जांच पड़ताल की तो उसमें 284 बॉटल शराब कार के विभिन्न हिस्सों में छुपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने शराब समेत कार को जब्त कर लिया और मौके पर ही कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कार चालक बिहार के बेगूसराय जिले के बिसुनपुर निवासी राजेश मंडल पिता बनारसी मंडल है, जो अवैध रूप से बंगाल लेबल की शराब को झारखंड होते हुए बिहार ले जाने के फिराक में था। इसी क्रम में उसकी वाहन नैयाडीह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पुलिस की हत्थे चढ़ गई। प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है और इससे संबंधित हर स्तर पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की गोरख धंधे को रोकने के लिए पुलिस तत्पर है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में हवलदार उमेश भारती, नीरज कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top