Advertisements



बांधटांड़ में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
एकल अभियान के पहल पर अशर्फी अस्पताल धनबाद की ओर से रघुनाथपुर के बांधटांड़ टोला में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चार दर्जन से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की ग ई। जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयां दी ग ई। शिविर में डॉ जफर, डॉ महेश सिंह, डॉ शेख रऊफ के अलावा जूलिका कुमारी, कोमल कुमारी, किरण कुमारी आदि का योगदान रहा।
