बंदगांव टाउन काली मंदिर में बैशाख अमावस्या पर काली पूजा आयोजित, उमड़े भक्त

Advertisements

बंदगांव टाउन काली मंदिर में बैशाख अमावस्या पर काली पूजा आयोजित, उमड़े भक्त

डीजे न्‍यूज, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम : चक्रधपुर टाउन काली मंदिर में रविवार को बैशाख अमावस्या पर विशेष काली पूजा शुरू हुई। पूजा एवं आरती के बाद भक्तों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया। काली भक्त प्रसन्नजीत भट्टाचार्य ने बताया कि मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे मां काली को महाभोग चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने कहा यह एक विशेष पूजा है जिसमें मां काली की पूजा करने से डर खत्म होता है। रोगों से मुक्ति मिती है। शत्रु का नाश होता है। काली पूजा में, देवी काली को कालरात्रि के रूप में पूजा जाता है, जो एक अत्यंत शक्तिशाली और भयानक रूप है।

यह पूजा आमतौर पर आधी रात को की जाती है, जो निशिता काल के दौरान होती है। ऐसा माना जाता है कि इस समय में देवी काली की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुखों और कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने कहा यहां काफी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लोग पूजा करके अपने मन्नत मांग रहे हैं। पुजारी गोपाल सारंगी एवं उज्ज्वल सारंगी के द्वारा विधिवत रूप से पूजा की गई। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top