
बंदगांव में इचाहातु माघो साई में हरिकीर्तन को लेकर निकली कलश यात्रा
डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : बंदगांव प्रखंड के इचाहातु माघो साई में अष्टम प्रहर संकीर्तन का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस अवसर पर संकीर्तन से पूर्व गाजे-बाजे के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा के लिए महिलाएं कराइकेला बिंजय नदी के चेर घाट पर पहुंचीं, जहां पंडित ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। इसके बाद महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। भीषण गर्मी के बावजूद महिलाएं माथे पर कलश लेकर 2 किलोमीटर नंगे पैर चलकर राधा गोबिंद मंदिर माघोसाई पहुंचीं।
हरिकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन
मालूम हो कि हर वर्ष इचाहातु माघो साई में हरिकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस अवसर पर कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। सभी ने भगवान की भक्ति में लीन होकर यात्रा में भाग लिया।
भक्ति और उत्साह का माहौल
कलश यात्रा के दौरान भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं और पुरुष भगवान के भजन गाते हुए और नाचते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने भगवान की कृपा और आशीर्वाद की कामना की।