



बंद परियोजना से गैस रिसाव: केंदुआडीह की घटना से ली सबक, प्रशासन अलर्ट मोड में

हजारों की आबादी पर मंडराया खतरा
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास एरिया-4 अंतर्गत बंद पड़ी मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना में पिछले तीन दिनों से खतरनाक गैस का लगातार रिसाव स्थानीय लोगों के लिए गंभीर संकट बन गया है। बुधवार रात बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू प्रभावित स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे आमजन को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
गुरुवार को बीसीसीएल की ओर से दमकल गाड़ी बुलाकर रिसाव के मुहाने पर पानी का भारी छिड़काव किया गया। प्रबंधन ने दावा किया कि जहरीली गैस को रोकने के प्रयास जारी हैं, हालांकि अब तक स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। लगातार रिसाव से आसपास के लगभग पाँच हजार आबादी वाले गांवों पर सबसे अधिक असर पड़ रहा है और लोगों में भय व असहजता बनी हुई है। समाधान नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिससे स्थिति को संभालना जिला प्रशासन के लिए और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच समन्वय को तेज करने की मांग उठ रही है, ताकि रिसाव को तत्काल रोका जा सके और प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपाय बढ़ाए जा सकें।

