



बंद पड़े जीतपुर कोलियरी से सामान ले जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जीतपुर कोलियरी को बंद करने के खिलाफ ग्रामीणों का धरना 14 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण कोलियरी के मुख्य द्वार के समक्ष धरना दे रहे हैं। मंगलवार को सेल चासनाला कोलियरी के सेलकर्मी वाइंडर और वेल्डर को बुलाकर जीतपुर कोलियरी से समान ले जा रहे थे। इस दौरान धरनार्थियों ने जमकर हंगामा किया। उनलोगों ने वाहन को रोक दिया। इस मामले को लेकर दंडाधिकारी आशुतोष राणा के साथ राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के शाखा सचिव रंजीत यादव उर्फ गुड्डू की लंबी वार्ता चली। शाखा सचिव ने कहा कि इस तरह के कार्य से जांच प्रभावित होगा। जब तक श्रमायुक्त का निर्णय नहीं आता है तब तक कोलियरी में इस तरह का कार्य को बंद रखा जाए। मजदूरों तथा स्थानीय लोगों को न्याय नहीं मिलने तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने खदान को पुनः चालू कराने तथा ठेका कर्मियों व स्थानीय समस्याओं का अविलंब समाधान करने की मांग की। मौके पर शिव कुमार तिवारी, वीरेंद्र ठाकुर, सुभाष शर्मा, विनय पाण्डेय, सीताराम पासवान, सूरज पासवान, सुरेश यादव, संजय थापा, परमेन्द्र, धर्मेंद्र महराज , राजा अंसारी, सूरज गुप्ता , अमन तिवारी, रीना पासवान, सुनीता देवी , माया देवी, रूबी कुमारी, परमजीत कौर आदि मौजूद थे ।
