


बंद घर से मां-बेटे का शव मिलने से सनसनी,
बलियापुर के प्रधानखंटा का मामला
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंटा स्थित चरकी डूंगरी टोला में शनिवार देर शाम एक घर से मां -बेटे का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई । मृतका नेमो गोराय का शव घर के आंगन में तथा उनका पुत्र 32 वर्षीय कालीपद गोराय का शव घर के अंदर लकड़ी के चौकी में पड़ा हुआ था। मृतका के घर के बाहर का मुख्य द्वार एवं घर के पीछे का द्वार अंदर से बंद था । दोनों शवो से काफी दुर्गंध आ रहा था जिससे अगल-बगल के लोग काफी परेशान थे। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर दुर्गंध कहां से आ रही है। कई दिनों से बस्ती के लोग उन दोनों मां बेटों को बाहर निकलते भी नहीं देखा था।दरवाजा अंदर से बंद था जिससे लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान घटनास्थल पर पहुंचे। मुखिया साथी बनर्जी के पति पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने मृतकों के घर के बाहर के दरवाजे को तोड़कर आंगन में प्रवेश किया तो देखा कि नेमो गोराय का शव आंगन में जमीन पर पड़ा था वही उनके पुत्र कालीपद गोराय का शव घर के अंदर चौकी पर पड़ा था। देखने से शव चार-पांच दिनों का लग रहा था। पुलिस ने घटना की जांच के पश्चात दोनों शवों को कब्जे में कर थाना ले आई है। लोग मामले को आत्महत्या तथा बीमारी से जोड़कर देख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक कालीपद गोराय का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था । वह हमेशा बीमार ग्रस्त रहा करता था । जिससे मां बेटा परेशान थे।
थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतका नेमो गोराय अपने पिता स्वर्गीय रामू गोराय के घर रहती थी। उनके परिवार में सिर्फ मां बेटा ही थे। मृतक काली पद गोराय अविवाहित था तथा सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
