

बंद आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा दुर्गा नगर में निवासी डिलीवरी ब्वाय इन्द्रजीत कुमार चौहान के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय भुक्तभोगी माटीगढ़ा कॉलोनी स्थित ससुराल गया था। रविवार सुबह वहां से वापस लौटने पर दरवाजा का ताला टूटा देख माथा ठनका। घर के अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान तितर बितर था और अलमीरा का ताला भी टूटा देखा। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। चोरी गए सामानों में नकदी सात हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, सोने का कानबाली, हार, कंगन, चांदी का पायल शामिल है। समाचार लिखे जाने तक बाघमारा पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। जबकि भुक्तभोगी इन्द्रजीत ने बताया कि रविवार सुबह को ही थाना में लिखित शिकायत दी है।
