बंचिंग कटौती का निर्णय वापस ले सरकार, 6500-10500 का दे वेतनमान

Advertisements

बंचिंग कटौती का निर्णय वापस ले सरकार, 6500-10500 का दे वेतनमान

डीएसई को ज्ञापन देकर की मांग, पूरी नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे प्रभावित शिक्षक

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य सरकार के बंचिंग कटौती के आदेश से राज्यभर के हजारों प्राथमिक शिक्षक प्रभावित हैं। प्रभावित शिक्षकों में सरकार के इस निर्णय से भारी आक्रोश है। राज्य के सभी जिलों में प्राथमिक शिक्षक इसके खिलाफ गोलबंद होकर आवाज उठा रहे हैं। गिरिडीह में भी बड़ी संख्या मेंं प्राथमिक शिक्षक इससे प्रभावित हैं। ऐसे शिक्षक सोमवार की शाम गोलबंद होकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बंचिंग कटौती का जो निर्णय सरकार ने लिया है, वह उनके साथ अन्याय है। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। यह न्यायोचित नहीं है। सरकार को तत्काल अपना यह आदेश वापस लेना चाहिए।

हमें छठा पुनरक्षित वेतनमान में जो संकल्प 6500-10500 का वेतनमान का है, वह देना चाहिए। शिक्षकों के हित में सरकार को ऐसा करना होगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो न्याय के लिए वे अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

मौके पर नवीन कुमार, नवीन निश्चल, श्रवण कुमार लाल, मितेंद्र नारायण साहू, भरत गोस्वामी, सुनील टुडू, अरुण गोप, राजकुमार मोदी, प्रभात कुमार साहू, संजय कुमार, रामदेव वर्मा, पीटर किस्कू आदि मौजूद थेl

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top