
बालूमाथ में हाथियों ने चाहरदीवारी तोड़ी, दो भैंस को किया घायल
डीजे न्यूज, लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड में हाथियों ने झुंड ने जमकर आतंक मचाया है। प्रखंड के मारंगलोईया पंचायत के जिलंगा में हाथियों के झुंड ने जागेश्वर राम के दो भैंस को हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं हाथियों ने सुखदेव पासवान, निरंजन साव, मेराजुल मियां, खुर्शीद मियां की चहारदिवारी को तोड़ दिया। पीड़ित परिवारों ने वन विभाग को अपने नुकसान दिखाते हुए मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिनाले का आश्वासन दिया। लक्ष्मण कुशवाहा ने वन विभाग एवं सरकार से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया कराने की मांग की। मौके पर दिलीप उरांव, मनदीप कुमार, रामदयाल महतो, विशेश्वर महतो, दिलीप राम, धनुषधारी राम, दशरथ महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।