बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Advertisements

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

धनबाद ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

डीजे न्यूज, निमियाघाट, गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के पुराना जीटी रोड, इसरी बाजार के समीप बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार लेखराज साव की मौत हो गई। गट्टीगढ़ निवासी शोभा साव का बेटा लेखराज इसरी बाजार से डुमरी की ओर जा रहा था, तभी बालू लदे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

20 फीट तक घिसटती चली गई बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक लगभग 20 फीट तक सड़क पर घिसटती चली गई। घटना के बाद समाजसेवी प्रदीप कुमार और स्थानीय लोगों ने घायल लेखराज को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया, लेकिन धनबाद ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई। हालांकि, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय नेताओं ने की सहायता

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, नेता प्रदीप साहू, पूर्व प्रमुख भोला साव और सुरेंद्र साव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल को तुरंत धनबाद भेजने में सहायता की और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लेखराज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top