
बाल श्रम और बाल तस्करी रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए : रुचि कुजूर
झारखंड बाल आयोग की टीम ने गिरिडीह में अधिकारियों के साथ बैठक की, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इस बैठक में आयोग की सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन ने भाग लिया। उन्होंने जिला में बाल हित के कार्यों को सुनिश्चित करने और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बाल अधिकार और संरक्षण को लेकर समीक्षा
आयोग की सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन ने जिला में बाल अधिकार और संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सिविल सर्जन से विशेष न्यू बोर्न यूनिट और बाल कुपोषण यूनिट की जानकारी ली और विशेष बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बाल श्रम और बाल तस्करी की रोकथाम
आयोग की सदस्य रुचि कुजूर ने कहा कि बाल श्रम और बाल तस्करी की रोकथाम के लिए श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में बाल श्रम और बाल तस्करी को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से भी बाल श्रम रोकने, बाल तस्करी रोकथाम, बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार
आयोग की सदस्य आभा वीरेंद्र अकिंचन ने कहा कि जिला में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ने और ड्रॉप आउट बच्चों की विशेष निगरानी रखने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
भोजन और पानी की शुद्धता
आयोग की सदस्य रुचि कुजूर ने कहा कि आंगनबाड़ी, कस्तूरबा विद्यालय और सभी आवासीय विद्यालयों में भोजन और पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए यह आवश्यक है।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, डालसा सचिव, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, विशेष किशोर पुलिस अधिकारी, श्रम अधीक्षक, अधीक्षक उत्पाद विभाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित थे।