बाल संसद के प्रयास, अनुभव और नवाचारों से रूबरू हुए विद्यार्थी

Advertisements

बाल संसद के प्रयास, अनुभव और नवाचारों से रूबरू हुए विद्यार्थी

धनबाद में ऑनलाइन बाल संसद गोष्ठी का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद:

शिक्षा विभाग एवं संपूर्ण कंर्सटम के सहयोग से गुरुवार को विशेष ऑनलाइन बाल संसद गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय (बीएल एवी) और 3 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (एस ओई) के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

गोष्ठी का उद्देश्य बाल संसद के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व, संवाद और भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना और विभिन्न विद्यालयों में बाल संसद के सफल प्रयासों, अनुभवों एवं नवाचारों को साझा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत टि्वंकल द्वारा स्वागत और कार्यक्रम के उद्देश्य की संक्षिप्त जानकारी के साथ की गई। इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा ने सभी प्रतिभागियों के लिए ऊर्जावान ‘चेक-इन’ गतिविधि करवाई।

सत्र का औपचारिक संदर्भ स्थापित करते हुए शाहिद अहमद ने बाल संसद के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात बाल संसद की यात्रा पर आधारित एक संक्षिप्त वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने गहरी रुचि के साथ देखा।

ज़िला स्कूल धनबाद के शिक्षक मझार निसार ने बाल संसद के प्रभाव पर अपने अनुभव साझा किए, जिसमें बच्चों में बढ़ते आत्मविश्वास और विद्यालय में छात्र नेतृत्व की संस्कृति को उजागर किया गया। इसके बाद एस एस एल एनटी विद्यालय की छात्रा रिंकी कुमारी और ज़िला स्कूल के छात्र प्रिंस कुमार ने अपनी बाल संसद की यात्रा साझा की, जो बच्चों की सशक्त भागीदारी का जीवंत प्रमाण रही।

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने अपने अनुभवों में बताया कि कैसे बाल संसद ने उन्हें आत्म-विश्वास से भर दिया है और वे अब स्कूल की गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

इसके उपरांत खुली चर्चा का सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रतिभागियों ने बाल संसद की चुनौतियों, सफलताओं और संभावनाओं पर संवाद किया। चर्चा का संचालन ट्विंकल और कक्षा 12वीं की छात्रा सिमरन ने किया।

कार्यक्रम के अगले चरण में बाल संसद में सक्रिय योगदान देने वाले छात्रों, शिक्षकों और भागीदारों को सराहना प्रदान की गई। इसके बाद कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक ऊर्जावान एनेरजाइज़र गतिविधि करवाई गई, जिसने वातावरण को और उत्साहपूर्ण बना दिया।

गोष्ठी के विशेष अतिथि एडीपीओ ( अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) ने बाल संसद को बच्चों के नेतृत्व विकास का महत्वपूर्ण मंच बताते हुए इसे और व्यापक स्तर पर लागू करने की बात कही।

अंत में, अजीत कुमार ने कार्यक्रम की मुख्य बातों को संक्षेप में प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया।

इस सफल आयोजन में शाहिद अहमद, जितेन्द्र सिंह, ट्विंकल, निवेदिता एवं प्रयंबदा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top