
बाल संसद के माध्यम से बच्चों ने सीखी संसदीय प्रणाली
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
नगरीकला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुईयां पहाड़पुर में बुधवार को संसदीय प्रणाली पर शैक्षणिक गतिविधि का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था में संसदीय प्रणाली देश की प्रशासनिक संरचना का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। विद्यालयी स्तर पर इसके प्रति बच्चों में जागरूकता और समझ विकसित कराने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में गठित बाल संसद द्वारा संसदीय प्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बच्चों ने प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रीगण एवं उनके दायित्वों की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के वरीय शिक्षक राजेश कुमार मंडल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। बच्चों ने इस गतिविधि के माध्यम से संसदीय कार्यप्रणाली की जटिलताओं को सरल रूप में समझने का प्रयास किया। प्रधानाध्यापक सुबोध महतो ने बाल संसद में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल बच्चों की समझ को बढ़ाती हैं बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करती हैं।
मौके पर सहायक शिक्षक रेवती नाथ महतो, विजय कुमार महतो सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।