बाल दिवस पर मर्सी हॉस्पिटल में लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, कार्मेल स्कूल के बच्चे होंगे शामिल

Advertisements

बाल दिवस पर मर्सी हॉस्पिटल में लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, कार्मेल स्कूल के बच्चे होंगे शामिल

बच्चों के लिए मुफ्त जांच और किसी भी जांच पर 20% विशेष छूट का लाभ, सभी स्कूलों के बच्चों व आम अभिभावकों से शिविर का लाभ उठाने की अपील

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बाल दिवस के अवसर पर मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह की ओर से अपने अस्पताल में 14 नवंबर को एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य, दंत और डायबिटीज जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ परमहंस मिश्रा ने देवभूमि झारखंड न्यूज को बताया कि कार्मेल स्कूल गिरिडीह के बच्चे इस शिविर में भाग लेंगे। कार्मेल स्कूल की प्राचार्य ने इसकी मंजूरी दे दी है।

डॉ परमहंस मिश्रा ने बताया कि

मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह आयोजित यह हेल्थ कैंप बाल स्वास्थ्य, दंत देखभाल और डायबिटीज नियंत्रण पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और दांतों की जांच पूरी तरह निशुल्क की जाएगी, वहीं किसी भी जांच या उपचार पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।

अस्पताल प्रबंधन ने कार्मेल स्कूल की प्राचार्या और शिक्षकों के प्रति आभार जताया है, जिन्होंने इस कार्यक्रम की अनुमति दी और बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में सहयोग किया। उनका कहना है कि स्कूल स्तर से ही स्वास्थ्य शिक्षा और दंत देखभाल के प्रति बच्चों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

मर्सी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम इस शिविर में उपस्थित रहेगी और बच्चों को संतुलित आहार, दांतों की देखभाल एवं डायबिटीज से बचाव के उपायों की जानकारी देगी। अस्पताल प्रबंधन ने जिले के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को मर्सी हॉस्पिटल में होने वाले इस शिविर में अवश्य लाएं ताकि बाल दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंच सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top