



बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

डीजे न्यूज, पलामू :
राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने क्लासरुम को खूबसूरती से सजाया था। चाचा नेहरू की जयंती के अवसर पर केक भी काटा गया। वर्ग पांच और आठ के बच्चों की सजावट उत्कृष्ट कोटि की थी, वहीं कुछेक बच्चों ने व्यवसायिक स्टॉल लगाए थे, जिसमें अच्छी खासी भीड़ देखी गई थी।
सभी प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। वर्ग आठ एवं पांच वर्ग को शील्ड एवं कैलेंडर दिया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस भी मनाया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान आधारित लिखित पचास प्रश्न दिए गए, जिसमें वर्ग पांच से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

वर्ग आठ के अमित कुमार प्रथम, घोषित किये गए और खुशी कुमारी तृतीय स्थान लायी। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, मुहम्मद जुबैर अंसारी, सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, रश्मि प्रकाश और कम्प्यूटर शिक्षक प्रमोद मेहता भी उपस्थित थे।
