Advertisements




बाल दिवस पर बच्चों को कराया बालक भोजन

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : श्री मंगल प्रभा जैन महाराज शिशु मंदिर, कुमारडीह में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए बालक भोजन का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं आनंद को ध्यान में रखते हुए विविध प्रकार के स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन कराया गया।
शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवनी से बच्चों को अवगत कराया गया।
प्राचार्य विनय कुमार सराक, मानिक सराक़, शिवनंदन सराक, अनिमेष सराक, श्यामपद नापित, कन्हाई भट्ट, ओम पांडेय, मुस्कान अख्तर, निशा सराक, स्नेहा सराक, छोटी कुमारी, नैना खातून आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
