
बैटरी चोरी मामले का उद्भेदन, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह :
बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह में घर के सामने खड़े वाहनों से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही मामले का उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने बैटरी समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सफलता में बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम और बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज की अहम भूमिका रही।
कैसे पकड़े गए चोर?
घटना 14 फरवरी की रात की है, जब मरकोडीह निवासी अजित साव के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर, 407 वाहन और टेंपो से अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली थी। उसी दौरान, जब चोर वाहन से बैटरी खोल रहे थे, तभी अजित साव ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनते ही चोर अपने वाहन से भागने लगे।
इसी बीच, गश्त पर निकले बिरनी थाना प्रभारी को घटना की सूचना मिली। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बरहमसिया के पास बैटरी चोरी कर भाग रहे वाहन को रोका और उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मोहम्मद मनु और मोहम्मद दिलशाद अंसारी बताया, जो कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान उनके वाहन से एक चोरी की गई बैटरी बरामद हुई, जिसे उन्होंने मरकोडीह से एक ट्रैक्टर से चोरी करने की बात कबूल की।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस सफलता पर एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते चोरों को जल्द पकड़ लिया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।