बैरिया लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल

Advertisements

बैरिया लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल

डीजे न्यूज, राजधनवार,गिरिडीह : हिरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया। मंगलवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी।

चाकू की नोक पर लूटे गए थे 44,100 रुपये, मोबाइल और मोटरसाइकिल

एसडीपीओ ने बताया कि बीते शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 से 12 बजे के बीच देवरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी रौशन कुमार सिंह (पिता सुधीर सिंह) अपने लोन वसूली का पैसा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया और बैरिया नदी के पास चाकू दिखाकर 44,100 रुपये, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।

इस मामले में पीड़ित के लिखित आवेदन पर हिरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने कांड संख्या 17/25 के तहत धारा 309(4) भा.दं.सं. के अंतर्गत चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पांच हजार रुपये और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद महतो और इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हिरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया, टिकैत टोला निवासी आरोपी समीर सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए 5,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर JH 10 BA 4281) बरामद की।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी समीर सौरभ ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गठित टीम में शामिल अधिकारी

लूट कांड के खुलासे के लिए गठित टीम में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, हिरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआई जीतमोहन स्वांसी, तेजबली राम, बिरेन्द्र तिवारी, धंजीव कुमार सिंह, रोहन कुमार और राजेश कुमार चौधरी शामिल थे।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top