



बैंकों के कार्य प्रदर्शन में सुधार लाएं : नमन प्रियेश लकड़ा

देवघर उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सहजिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी), जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलआरसी), आरसेटी सलाहकार समिति एवं पीएमईजीपी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बैंक प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बैंकों के कार्य प्रदर्शन में सुधार लाया जाए और लक्षित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने सीडी रेशियो (नकद जमा अनुपात) में सुधार, किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने, शिक्षा ऋण और कृषि ऋण की स्वीकृति में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज प्रदान करने और आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। उन्होंने एलडीएम और बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जेएसएलपीएस की सखी मंडलों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने एमएसएमई, उद्योग, शिक्षा एवं आवास ऋण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिले में नए उद्योग और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएं तथा युवाओं को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए जनजागरूकता बढ़ाई जाए।
बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि बैंकों की शाखाओं का स्थानांतरण आमजन की सुविधा के अनुरूप किया जाए और स्कूली बच्चों को बैंक खाता खोलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, उद्योग महाप्रबंधक, जियाडा क्षेत्रीय निदेशक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, निदेशक आरसेटी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
