बैक टू स्कूल कैंपेन का धरातल पर उतारने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी : डीआरडीए निदेशक 

Advertisements

बैक टू स्कूल कैंपेन का धरातल पर उतारने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी : डीआरडीए निदेशक 

गिरिडीह में स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में शुक्रवार को स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बैक टू स्कूल कैंपेन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उसके उद्देश्यों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। निदेशक डीआरडीए रंथू महतो ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन का धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी स्कूल रुआर के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।

जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया

कार्यशाला के बाद समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया। ये वाहन प्रखंडों में घूम-घूम कर स्कूल रूआर बैक टू स्कूल कैंपेन के संबंध में जानकारी देंगे।

अभियान के उद्देश्य

स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन के मुख्य उद्देश्य हैं:

आंगनबाड़ी से आयु 5 तक सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना।

5-18 आयुवर्ग के नामांकित सभी बच्चों का उपस्थिति सुनिश्चित करना।

विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना।

अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना।

पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि करना।

सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज कराना एवं नियमित अनुश्रवण करना।

नव-नामांकित बच्चों का शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना।

कार्यशाला में शामिल हुए पदाधिकारी

कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि कोडरमा लोकसभा, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, डुमरी, बगोदर, निदेशक, डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी सीआरपी, बीआरपी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial